एक दिन
एक दिन ये साँसें थम जाएँगी,
ओस की तरह वक़्त के पन्नों पे जम जाएँगी;
ओस की तरह वक़्त के पन्नों पे जम जाएँगी;
धुआँ हो जाऊँगा चंद लम्हों में,
तारा बन के टिम टिमाऊँगा आसमान में;
यादों में बस जाऊँगा यूँ,
चाहकर भी ना आ पाऊँगा फिर;
आँसुओं से ना मुझे विदा करना,
उनमे बहकर कहीं खो जाऊँगा;
उनमे बहकर कहीं खो जाऊँगा;
हँसी की तरह अपने चेहरे पे सज़ा लेना;
जब भी आईना देखोगे नज़र आ जाऊँगा मैं.
Comments
Post a Comment