Posts

Showing posts from February, 2013

Quick Quotes15

I believe in Friendship. I do. The one and only one with "no strings attached", yet so strong as to conquer the greatest distance - distance to your heart!

बादल

Image
[In reply to a friend's poem on the ephemeral nature of clouds...]   कविराज आपकी रचना ने बादलों का क्षणिक रूप है दर्शाया, लेकिन इसी छवि से बादलों ने आसमान को हर तरह से है सजाया | हर मन  की आकृति को सजीव यूँ उकेरा आसमान के दामन में, कि अनजाने ही  जुड़ गया रिश्ता इन मेहमानों से | बादलों से कृपया हों ना यूँ खफा, इन्हें भी खलता है होना यूँ जुदा | तभी तो ये रोते हैं, बरसते हैं,  बारिश के पानी को तो पपीहे भी तरसते हैं | फिर क्यूँ ना हम भी इन्ही के रंग में रंग जाएँ, खुशियाँ और गम के फेर में इनसे मुह ना चुराएँ | प्रकृति के नियमों  की ना कर सका है कोई अवहेलना, परिवर्तन है नियम सदैव, लगा रहता है मिलना-बिछुड़ना | फिर ये कैसा अपवाद ,ये कैसा भेद, कर रहा जो मन भ्रमित, क्या बादल की ही तरह मनुष्य भी नहीं  कुछ  पलों  का मीत?

एक दिन

Image
एक दिन ये साँसें थम जाएँगी, ओस की तरह वक़्त के पन्नों पे जम जाएँगी; धुआँ हो जाऊँगा चंद लम्हों में, तारा बन के टिम टिमाऊँगा आसमान में; यादों में बस जाऊँगा यूँ, चाहकर भी ना आ पाऊँगा फिर; आँसुओं से ना मुझे विदा करना, उनमे बहकर कहीं खो जाऊँगा; हँसी की तरह अपने चेहरे पे सज़ा लेना; जब भी आईना देखोगे नज़र आ जाऊँगा मैं.